राज्यपाल, मुख्यमंत्री और स्टोक्स ने दी इन्दिरा गांधी को श्रद्धाजंलि

अंबिका/शिमला: शिमला के रिज मैदान पर संकल्प दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और पूर्व मंत्री विद्या स्टोक्स ने आज श्रद्धासुमन अर्पित किए। राज्यपाल ने इस अवसर पर स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट और उप-महापौर राकेश शर्मा, पार्षद, जिला प्रशासन के अधिकारी, वरिष्ठ नागरिक और गणमान्य व्यक्तियों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

राज्यपाल ने आज भारत के लौह-पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 144वीं जयंती पर याद किया, जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर, पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों में बंटे देश को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी। उनका कहना था कि विविध भाषा और वेशभूषा के बावजूद भारत एक है। राज्यपाल ने कहा कि आज खुशी का अवसर है कि सरदार पटेल के अखंड भारत के सपने को पूरा किया गया है और समस्त भारत में एक संविधान लागू किया गया है।  उन्होंने कहा कि आज आतंकवाद दुनिया के लिए चुनौती बना हुआ है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को समाप्त करने के लिए आज सभी को धर्म, जाति और क्षेत्र की संकीर्ण सोच से ऊपर उठकर लड़ने की जरूरत है और यही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *