ऊना: नवोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु कक्षा 9वीं के लिए पाश्र्व परीक्षा

  • परीक्षा में भाग लेने के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित

अंबिका/ऊना: नवोदय विद्यालय समिति द्वारा देश भर में स्थापित जवाहर नवोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु कक्षा 9वीं की रिक्त सीटों को भरने के लिए पाश्र्व परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय, पेखूबेला में सात रिक्तियों को भरने के लिए 8 फरवरी, 2020 को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक पाश्र्व परीक्षा ली जाएगी। यह जानकारी आज यहां जवाहर नवोदय विद्यालय, पेखूबेला की प्रधानाचार्या अनुपा ठाकुर ने दी।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में भाग लेने के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिसके लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 25 अक्तूबर से आरंभ हो चुकी है जो 10 दिसंबर तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कक्षा आठवीं की शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी जिनका जन्म 1 मई, 2004 से 30 अप्रैल, 2008 के दौरान हुआ हो, इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी और ऑनलाईन आवेदन हेतु नवोदय विद्यालय की वेबसाईट पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त नवोदय विद्यालय, पेखूबेला के दूरभाष नंबर 76500-07297 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *