अन्तराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव 2019 के लिए रोहडू के दो युवाओं द्वारा निर्मित लघु फिल्म ‘गोबर’ चयनित

  • कलकत्ता में चमकेगा रोहडू का “गोबर”

शिमला: भारत अन्तराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव के लिए रोहडू के दो युवाओं द्वारा निर्मित लघु फिल्म ‘गोबर’ चयनित। हमारे इस क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस आवश्यकता है तो उसको पहचानने और तराशने की। भारत सरकार द्वारा आयोजित अन्तराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव 2019 के लिए बच्चन सिंह गंगटवान के मार्गदर्शन में वरुन चौहान व रूचि चौहान द्वारा अभिनीत व निर्मित लघु फिल्म ‘गोबर’ का चयन व्यक्तिगत श्रेणी मे भारत वर्ष की सर्वश्रेष्ठ 20 लघु फिल्मों में हुआ है। जो की इस क्षेत्र के लिए एक बडी उपलब्धि है। इस महोत्सव का आयोजन 5 से 9 नवम्बर 2019 तक कलकत्ता में किया जाएगा। यह लघु फिल्म कलकत्ता मे होने वाले इस समारोह में प्रदर्शित की जाएगी और वरुन व रूचि चौहान को अपने मार्गदर्शक बच्चन सिंह के साथ इस समारोह में जाने का अवसर मिला है।

बच्चन सिंह गंगटवान के निर्देशन में इसी महोत्सव के लिए विधार्थी श्रेणी में अक्षत नायक व वैभव रेटका द्वारा तैयार लघु फिल्म ‘स्पेस ड्रीम’ भी चयनित हुई है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *