888.24 करोड़ के निवेश वाले 29 नए व विस्तार प्रस्तावों को मंजूरी, करीब 3420 लोगों को मिलेगा रोज़गार

शिमला: प्रदेश में नए औद्योगिक उपक्रमों और वर्तमान औद्योगिक इकाइयों के विस्तार के 29 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। इन प्रस्तावों पर लगभग 888.24 करोड़ रुपये का निवेश होगा और लगभग 3420 लोगों को रोज़गार मिलेगा। राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की बैठक आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी  उपस्थित रहे।

प्राधिकरण ने आज जिन नए प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की इनमें ऊना ज़िला की हरोली तहसील के श्यामपुरा गांव में आईस क्रीम उत्पादन के लिए मैसर्ज पारस स्पाईसिज, सोलन ज़िला के नालागढ़ में बीड़ प्लासी गांव में टीशू और राईटिंग पेपर्स के लिए मैसर्ज डी.के. टीशू एण्ड पेपर्स प्राईवेट लिमिटेड, हेंडगन रिवालवर और पिस्टल निर्माण के लिए कांगड़ा ज़िला के औद्योगिक क्षेत्र कदरौड़ी में मैसर्ज मुकेश भार्गव इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड, फ्रूट जैम जेली, मुरब्बा, टोमेटो कैचअप आदि के निर्माण के लिए ऊना ज़िला के क्रेमिका फूड पार्क हरोली में मैसर्ज ऊना मिरिक्ल फूड्स, पाऊडर के रूप में सिट्रिक ऐसिड जूस उत्पादन के लिए हरोली तहसील के पंडोगा में मैसर्ज हिन्दुस्तान फार्म डारेक्ट इंग्रेडियंट्स प्राईवेट लिमिटेड, दवा उत्पादन के लिए सोलन ज़िला के बद्दी में मैसर्ज दलास ड्रग्स प्राईवेट लिमिटेड, ताम्बे की तार और केबल निर्माण के लिए सोलन ज़िला के गांव कथा-बद्दी में मैसर्ज अमित इंडस्ट्रीज, चीनी व वाईन उत्पादन के लिए ऊना ज़िला में अम्ब के अंतर्गत हपला गांव में मैसर्ज ग्रेट थापला शुगर मिल प्राईवेट लिमिटेड, दही, खोआ व पनीर उत्पादन के लिए बिलासपुर ज़िला के श्री नैना देवी जी में मैसर्ज चन्द्र मिल्क प्रोडक्ट और सी.ए. कोल्ड स्टोर निर्माण के लिए शिमला ज़िला के कुमारसेन में मैसर्ज शिवा एग्रीफ्रेश के प्रस्ताव शामिल हैं।

विस्तार प्रस्तावों में क्राफ्ट पेपर निर्माण के लिए सिरमौर ज़िला के नाहन के अंतर्गत गांव जटांवाला व जोहड़ों में मैसर्ज रूचिरा पेपर लिमिटेड, शराब उत्पादन के लिए कांगड़ा ज़िला की जसवां कोटला तहसील के अंतर्गत संसारपुर टैरेस में मैसर्ज प्रीमियर एल्कोबेव प्राईवेट लिमिटेड, दवा निर्माण के लिए सिरमौर ज़िला के पांवटा साहिब के अंतर्गत गंगुवाला में मैसर्ज सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रासायन उत्पादन के लिए सिरमौर ज़िला की नाहन तहसील के अंतर्गत मौजा ओगली में मैसर्ज हिमाचल पोलियोलेफिन्स लिमिटेड, लैड इनगट उत्पादन के लिए ऊना ज़िला के गगरेट में मैसर्ज पी.एम.डब्ल्यू. मेटल एण्ड एलोएज़ प्राईवेट लिमिटेड, शैम्पू व डिटरजेंट पाउडर उत्पादन के लिए सोलन ज़िला के काथा में मैसर्ज प्रोक्टर एण्ड गेम्बल प्राईवेट लिमिटेड, क्राफ्ट पेपर बोर्ड उत्पादन के लिए सोलन ज़िला की बद्दी तहसील के बथेड़ गांव में मैसर्ज हरिपुर पेपर कम्पनी, दवा उत्पादन के लिए सोलन ज़िला की नालागढ़ तहसील के भाटियां गांव में मैसर्ज वैलैस फार्मास्यूटिक्लस प्राईवेट लिमिटेड, फार्मास्यूटिकल उत्पादों के लिए उत्पादन व उपकरणों के लिए सोलन ज़िला के मलकुमाजरा गांव में मैसर्ज मोरपैन लैबोरेटरिज़ लिमिटेड, रेज़र ब्लेड उत्पादन के लिए सोलन ज़िला के काथा में मैसर्ज ज़ीलैट इंडिया लिमिटेड, एलपीजी स्टोव, पाईप निर्माण के लिए सोलन ज़िला के मानपुरा गांव में मैसर्ज मल्होत्रा ब्रदर्स, हैलमेट व अन्य उपकरणों के निर्माण के लिए सोलन ज़िला के झाड़माजरी में मैसर्ज जीएलएल इंडस्ट्रीज, एमएस बिल्लैट्स उत्पादन के लिए पांवटा साहिब के अंतर्गत पल्होड़ी गांव में मैसर्ज इंडिया स्टील कंटीनेंटल प्राईवेट लिमिटेड, दवा उत्पादन के लिए नाहन तहसील के अंतर्गत जोहड़ों गांव में मैसर्ज एमएमजी हैल्थ केयर, शहद उत्पादन के लिए बद्दी तहसील के मानकपुर गांव में मैसर्ज डाबर इंडिया लिमिटेड, प्लास्टिक सामग्री उत्पादन के लिए बद्दी में मैसर्ज टेस्नाटैक प्राईवेट लिमिटेड के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *