कोरोना काल में भी भारतीय अर्थव्यवस्था को अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की सराहना : अनुराग ठाकुर

धर्मशाला और पच्छाद उपचुनाव के नतीजे भाजपा सरकार के विकास कार्यों पर मुहर : अनुराग ठाकुर

शिमला : केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला व पच्छाद उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत को पार्टी की विकासवादी नीतियों की जीत बताते हुए जनता का आभार प्रकट किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि  लोकसभा चुनावों के बाद धर्मशाला व पच्छाद की ख़ाली हुई विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत पार्टी के विकासवादी नीतियों की जीत है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में कई जनकल्याणकारी योजनाएँ चल रही हैं जिसका लाभ आम जनमानस को मिला है।धर्मशाला में विशाल नैहरिया व पच्छाद में रीना कश्यप को जनसमर्थन हासिल करने पर हार्दिक बधाई। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि दोनों ही नवनिर्वाचित विधायक पार्टी की नीतियों पर चलते हुए प्रदेश व अपनी विधानसभा के समुचित विकास में अपना पूर्ण योगदान देंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *