हिमाचल: उप-चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों की जीत….जानें किन्हें कितने मिले वोट

हिमाचल: धर्मशाला तथा पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों के लिए 21 अक्तूबर को हुए उप-चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दोनों उम्मीदवार विजयी रहे हैं। धर्मशाला से भाजपा के विशाल नैहरिया विजयी हुए जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजाद उम्मीदवार राकेश कुमार को 6758 मतों से पराजित किया, वहीं पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की रीना कश्यप ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के गंगूराम मुसाफिर को 2808 मतों से पराजित किया। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने आज यहां दी।

धर्मशाला विधानसभा सीट पर कुल सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे जिनमें से भाजपा के विशाल नैहरिया को 23498 मत प्राप्त हुए और उनका मत प्रतिशत 44.41 रहा जबकि उनके निकट प्रतिद्वंदी आजाद उम्मीदवार राकेश कुमार को 16740 मत प्राप्त हुए और उनका मत प्रतिशत 31.64 रहा। इंडियन नेशनल कांग्रेस के विजय इन्द्र कर्ण को 8212 मत प्राप्त हुआ और उनका मत प्रतिशत 15.52 रहा। इसके अतिरिक्त चार अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों निशा कटोच को 435, पुनीश शर्मा को 2345, डा. मनोहर लाल धीमान को 887, सुभाष चन्द शुक्ला को 368 मत प्राप्त हुए ।

उन्होंने बताया कि धर्मशाला में कुल 52915 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 159 सेवाहर्ता मतदाता भी शामिल हैं। 430 लोगों ने नोटा को चुना।

पच्छाद विधानसभा सीट में कुल 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे जिनमें से भाजपा की रीना कश्यप को सर्वाधिक 22167 मत प्राप्त हुए और उनका मत प्रतिशत 40.85 रहा। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के गंगू राम मुसाफिर को 2808 मतों से पराजित किया। गंगू राम मुसाफिर को कुल 19359 मत प्राप्त हुए और उनका मत प्रतिशत 35.68 रहा।

अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों में दयाल प्यारी को 11698,  पवन कुमार को 428 तथा सुरेन्द्र पाल को 292 मत प्राप्त हुए।

पच्छाद विधानसभा सीट पर कुल 54262 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 221 सेवाहर्ता मतदाता शामिल हैं। 318 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *