शिमलाः वर्णित पंचायती राज संस्थाओं में अधिसूचित परिसीमन के लिए जानकारी हेतु प्रारूप 1 जुलाई से उपलब्ध

जिला शिमला के आठ विकास खण्डों में पंचायती राज संस्थाओं के उप-चुनाव नवम्बर में

शिमला :  जिला शिमला के आठ विकास खण्डों में पंचायती राज संस्थाओं के उप-चुनाव नवम्बर में होने जा रहे हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अमित कश्यप ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि जिला शिमला के विकास खण्ड चैपाल की ग्राम पंचायत जावग-छमरोग, ग्राम पंचायत मधाणा, विकास खण्ड जुब्बल कोटखाई की ग्राम पंचायत महासु, शिल्ली, पुड़ग, झाल्टा, विकास खण्ड मशोबरा की ग्राम पंचायत डुम्मी, धमून, विकास खण्ड रोहडू की ग्राम पंचायत पुजारली-4, कटलाह, विकास खण्ड रामपुर की ग्राम पंचायत फांचा, विकास खण्ड छोहारा की ग्राम पंचायत जाखा, सारीबासा, विकास खण्ड बसन्तपुर की ग्राम पंचायत पिपलीधार, चलाहल, विकास खण्ड नारकण्डा की ग्राम पंचायत थानेधार, भूट्ठी, विकास खण्ड कुपवी की ग्राम पंचायत जोखड़ के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र सहित संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय में सहायक रिर्टनिंग अधिकारी को 1,24 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सांय 3 बजे तक जमा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इसके पश्चात् 5 नवम्बर को नामांकन पत्र की समीक्षा की जाएगी। उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र 7 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सांय 3 बजे तक वापिस ले सकते हैं, इसके पश्चात् उम्मीदवारों को निर्वाचन चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 17 नवम्बर को मतदान की तारीख तय की गई है, जिसका समय प्रातः 7 बजे से सांय 3 बजे तक रहेगा। मतदान पूर्ण होने के पश्चात् मतदान गणना की जाएगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *