पांच दिवसीय उड़ान मेले के तहत 20 लाख रूपये की बिक्री दर्ज

शिमला: नाबार्ड हिमाचल प्रदेश द्वारा पदम देव काम्पलैक्स रिज मैदान पर आयोजित पांच दिवसीय उड़ान मेले के अंर्तगत 20 लाख रूपये की बिक्री दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक निलय डी कपूर ने समापन्न अवसर पर कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पांगी किसान उत्पादक कापरेटिव सोसाईटी लिमिटेड द्वारा 2 लाख बागपत उत्तर प्रदेश के केकरा हैंडलूम कापरेटिव द्वारा एक लाख 75 हजार रूपये तथा ऊना जिला के कामाख्या स्वंय सहायता समूह द्वारा 1 लाख 65 हजार रूपये की बिक्री दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक के पोस केन्द्र द्वारा 2 लाख 25 हजार रूपये की ई-पेमेन्ट मेले के दौरान की गई जिसमें सर्वाधिक राशि बिहार के समूह अंबापाली हैंण्डलूम एंड हैंडीक्राफट सोसाईटी को 50 हजार की राशि शामिल है। उन्होंने कहा कि कुछ समूह के उत्पाद ग्राहकों द्वारा बेहतर पैकेजिंग के कारण काफी सराहे गए जो दूसरे समूह के लिए अपने उत्पाद को अधिक विपणन के लिए एक सीख के रूप में लेंगें। उन्होंने प्रतिभागियों के सहयोग की प्रशंसा की तथा विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के सहयोग पर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस मेले में हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उतरांखड, गुजरात  तथा बिहार राज्यों के स्वंय सहायता समूहों तथा किसान उत्पादक संगठन ने भाग लिया तथा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *