स्वास्थ्य विभाग लेबर रूम के स्टाफ को बनाएगा दक्ष, गंभीर गर्भावस्था से निपटने का दिया जाएगा प्रशिक्षण

स्वास्थ्य विभाग लेबर रूम के स्टाफ को बनाएगा दक्ष, गंभीर गर्भावस्था से निपटने का दिया जाएगा प्रशिक्षण

  • प्रदेश के अस्पतालों में गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव करवाने और (नवजात शिशु और माँ) दोनों की जान बचाने के मकसद से दक्षता अभियान की शुरुआत : आर.डी. धीमान
  • skill lab को शिमला के अतिरिक्त क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र छेब, कांगड़ा और जिला मण्डी के नेरचौक मेडिकल कालेज में भी किया जायेगा शीघ्र स्थापित: डा. निपुण जिंदल

 शिमला: स्वास्थ्य विभाग अब प्रदेश के अस्पतालों में प्रसव के दौरान मां और बच्चे दोनों की जान बचाने के लिए लेबर रूम के कर्मचारियों, डॉक्टरों और नर्सों को प्रशिक्षण देने जा रहा है। विभाग ने इसके लिए 60 लाख की लागत से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान परिमहल में स्किल लैब स्थापित की है जहां पर डॉक्टर और नर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रायः प्रसूता के अधिक रक्तस्त्राव अथवा रक्तचाप की अनियमितता को मध्यनज़र रखते हुए अतिरिक्त विशेष दवाओं एवं उपकरणों से युक्त किट व बाक्स तैयार किये जा रहे हैं, जिन्हें आपातकाल में तुरंत प्रयोग में लाकर मां व शिशु को बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके।

ट्रेनिंग सेंटर का शुभारम्भ करने पहुंचे अतरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आर.डी. धीमान ने बताया कि प्रदेश के अस्पतालों में गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव करवाने और (नवजात शिशु और माँ) दोनों की जान बचाने के मकसद से दक्षता अभियान की शुरुआत की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग लेबर रूम के स्टाफ को बनाएगा दक्ष, गंभीर गर्भावस्था से निपटने का दिया जाएगा प्रशिक्षण

स्वास्थ्य विभाग लेबर रूम के स्टाफ को बनाएगा दक्ष, गंभीर गर्भावस्था से निपटने का दिया जाएगा प्रशिक्षण

इस अवसर पर विशेष सचिव (स्वास्थ्य) एवं मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डा. निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्ष कार्यशाला में करीब 20 प्रसूतिगृह सम्बन्धित कार्य कौशल प्रशिक्षण के लिए स्टाफ नर्स एवं प्रशिक्षित दाई के लघु समूह को ट्रेनिंग दी जायेगी। इसके अतिरिक्त दक्षता कार्यशाला में प्रसूति एवं शल्यगार के मूल आदर्शों से प्रशिक्षुओं को व्यवहारिक रूप से प्रशिक्षित किया जायेगा। डा. जिंदल ने बताया कि निपुणता skill lab को शिमला के अतिरिक्त क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र छेब, कांगड़ा और जिला मण्डी के नेरचौक मेडिकल कालेज में भी शीघ्र स्थापित किया जायेगा। जहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर कर्मी अपने कार्यक्षेत्र में जनता को अपनी निपुण सेवायें प्रदान कर सकेंगें। हमारे विभागीय प्रयासों के इन नवीन दक्ष एवं दक्षता कार्यशालाओं के माध्यम से हम निश्चित रूप से मां बनने के अनुभव व अहसास को सुगम और सुखद बनाने में सफल हो पायेंगें।

इस अवसर पर प्राचार्य, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र, परिमहल, डा. नीरज मित्तल, संयुक्त निदेशक डा. संजय शर्मा, डा. उमेश भारती सहित अन्य प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

लैब में स्टाफ को प्रसव के वक्त सामने आने वाली गंभीर परिस्थितियों से निपटने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। कार्यशाला 14 से 16 अक्टूबर तक चलेगी जिसमें प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे कर्मचारी और डॉक्टर भाग ले रहे हैं।

  • बाइट: अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *