चंबा : बोलेरो खाई में गिरी, 1 युवक की मौत 6 घायल

कुल्लू: वाहनों की टक्कर से महिला कर्मचारी समेत दो की मौत

कुल्लू: जिला कुल्लू के बंदरोल और शमशी में वाहनों के द्वारा राहगीरों को टक्कर मारने के दो मामले सामने आए हैं। जिसमें ड्यूटी समाप्त कर दफ्तर से निकली एक महिला कर्मचारी और सब्जी मंडी बंदरोल में एक युवक की मौत हो गई है। बंदरोल में टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। जबकि शमशी में महिला को टक्कर मारने वाले की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात को बंदरोल सब्जी मंडी में काम करने वाला मजदूर संजीत पासवान 28, बिहार सड़क से चल रहा था। इस दौरान एक वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। घायल को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया। लेकिन घायल ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। हालांकि, आरोपी मौके से फरार हो गया था। लेकिन लोगों की मदद से पुलिस आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही। चालक शराब पीकर वाहन चला रहा था। वहीं, दूसरे मामले में आईपीएच विभाग शमशी में कार्यरत कर्मचारी रीता शर्मा (56) को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर दी। घायल ने कुल्लू अस्पताल में दम तोड़ दिया।  मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि बंदरोल और शमशी में वाहन की टक्कर से एक महिला और युवक की मौत हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बंदरोल हादसे में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *