पांवटा : पहाड़ी दरकने से एनएच 707 पांवटा शिलाई मार्ग बंद

डॉ. प्रखर गुप्ता/पांवटा साहिब : पहाड़ी दरकने से एनएच 707 पांवटा शिलाई मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक एनएच 707 पर पांवटा से सतोन के बीच में कच्चे डांग के पास अचानक ही सुबह 9:00 बजे के करीब अचानक पहाड़ियों से पत्थर गिरने शुरू हो गए और देखते ही देखते ऊपर से पहाड़ी दरक गई जिससे लगभग 150 मीटर रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मार्ग नदी की तरफ खिसक गया। एनएच 707 पर शिलाई की तरफ जाने वाले सारे वाहनों के लिए आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। एनएच एक्सईएन अनिल शर्मा ने बताया कि पहाड़ी दरकने से लगभग डेढ़ सौ मीटर तक की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है व मौके पर जेसीबी मशीन भिजवा दी गई है तथा छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए नदी के किनारे रोड बनाया जा रहा है छोटे वाहनों की आवाजाही देर रात तक शुरू हो सकती है। उन्होंने बताया कि अगर नदी में पानी कम रहा तो बड़े वाहनों के लिए भी विकल्प तलाशा जाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *