प्रदेश सरकार ने 28 तहसीलदारों के तबादला

हिमाचल: प्रशासनिक फेरबदल, केंद्र से लौटे 4 आईएएस और 8 एचएएस अधिकारी बदले

शिमला: प्रदेश सरकार द्वारा सोमवार को प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इस दौरान जहां 4 आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं, वहीं, आठ एचएएस अफसर को बदला गया है। चारों अधिकारियों की पोस्टिंग के आदेश मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने जारी किए हैं।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस जफर इकबाल को एसडीएम सरकाघाट तैनात किया गया है। इसके अलावा, आईएएस शिवम प्रताप सिंह को एसडीएम चंबा, आईएएस किरण बंदना को एसडीएम नादौन और आईएएस निवेदिता नेगी को एसडीएम मंडी लगाया है।

वहीं एचएएस अफसरों में आरटीओ शिमला भूपेंद्र कुमार अब एमडी मिल्कफेड होंगे। एसडीएम चंबा दीप्ति मल्होत्रा को संयुक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज चंबा, एसडीएम नादौन दिले राम को आरटीओ शिमला, जीएम स्मार्ट सिटी शिमला अजीत कुमार भारद्वाज को संयुक्त आयुक्त नगर निगम शिमला का भी कार्यभार सौंपा गया है। संयुक्त निदेशक मेडिकल कालेज चंबा राम प्रसाद को एसी-टू-डीसी चंबा, एसडीएम मंडी सन्नी शर्मा को जीएम कौशल विकास निगम शिमला, एसडीएम सरकाघाट बाल कृष्ण को हमीरपुर चयन बोर्ड का डिप्टी सेक्रेटरी और संयुक्त आयुक्त एमसी शिमला अनिल शर्मा को संयुक्त निदेशक ग्रामीण विकास का जिम्मा सौंपा गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *