शिमला: दो दिवसीय सेब उत्सव सम्पन्न

  • सेब उत्सव में 334 बागवानों ने की विभिन्न किस्में प्रदर्शित
  • प्रदर्शनी में करीब 27 प्रकार की विभिन्न सेब की किस्मों को किया गया प्रदर्शित

रीना ठाकुर/शिमला: दो दिवसीय सेब उत्सव आज गेयटी थियेटर में सम्पन्न हुआ। एचपीएमसी की प्रबंध निदेशक तथा परियोजना निदेशक उद्यान् विकास परियोजना डॉ. देबा श्वेता बनिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि दो दिवसीय सेब उत्सव के दौरान पर्यटन विभाग, उद्यान विभाग, एचपीएमसी तथा होटल प्रबंधन संस्थान कुफरी व अन्य विभागों के सहयोग से ये मेला आयोजित किया गया था।

मेले के तहत विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा सेब से बने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। इसके अतिरिक्त प्रदेश के सेब बाहुल्य क्षेत्रों के बागवानों द्वारा उन्नत किस्म के सेब प्रदर्शित किए गए। उन्होंने बताया कि टूरिज्म इन्डस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय उत्सव की सफलता के लिए किए गए सहयोग के प्रति उनका आभार व्यक्त किया। 

उन्होंने बताया कि टूरिज्म इन्डस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता तथा हेरिटेज वाॅक आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने पेंटिंग में विजेता कलाकारों को पुरस्कृत किया, जिसमें राजकीय कन्या महाविद्यालय की जमुना गुरंग, जवाहर लाल नेहरू राजकीय फाईन आर्ट महाविद्यालय के परमपाल सिंह, हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय के राकेश कुमार और फाईन आर्ट काॅलेज के शिव दीप सिंह और विकास को पुरस्कार प्रदान किया।

शिमला: दो दिवसीय सेब उत्सव सम्पन्न

शिमला: दो दिवसीय सेब उत्सव सम्पन्न

उन्होंने टूरिज्म इन्डस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन के माध्यम से उद्यान विभाग, स्टेशन सुप्रिटेंडेंट शिमला रेलवे स्टेशन, आर्मी हेरिटेज म्यूजिम अनाडेल, निदेशालय स्वास्थ्य सुरक्षा एवं नियमितीकरण, चैप्सली स्कूल तथा सनत आर्ट फाउडेशन को मेले में सहयोग के लिए सम्मानित किया।

निदेशक उद्यान विभाग एमएल धीमान ने बताया कि इस उत्सव में 334 बागवानों ने विभिन्न किस्में प्रदर्शित की, जिसके तहत 40 बागवानों को प्रथम, 32 बागवानों को द्वितीय तथा 27 बागवानों को तृतीय व 27 को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में लगभग 27 प्रकार की विभिन्न सेब की किस्मों को प्रदर्शित किया गया।

टूरिज्म इन्डस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र सेठ ने अपने स्वागत संबोधन में बताया कि एसोसिएशन द्वारा लगाई गई टूरिज्म पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी, बगीचों में सैलानियों को ले जाकर पेड़ से सेब तोड़कर खाने के लिए यात्रा तथा विभिन्न किस्म की चिड़ियों को दिखाने के लिए एसोसिएशन द्वारा यात्राएं आयोजित की गई। शिमला व इसके आसपास निर्मित बर्फ कुओं की भी जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर उप-निदेशक पर्यटन सुधीर जस्टा व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *