शिमला: रावण दहन कार्यक्रम आयोजित करने वाली सभी संस्थाए पांच दिन पूर्व अनुमति लेकर निकटतम पुलिस थानों को करें अवश्य सूचित

शिमला: रावण दहन कार्यक्रम आयोजित करने वाली सभी संस्थाए पांच दिन पूर्व अनुमति लेकर निकटतम पुलिस थानों को करें अवश्य सूचित

अंबिका/शिमला: दशहरे के अवसर पर जिलाभर में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित करने वाली सभी संस्थाए कार्यक्रम आयोजन के पांच दिन पूर्व अनुमति अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था या उपमंडलाधिकारियों अथवा स्थानीय प्रशासन से प्राप्त कर निकटतम पुलिस थानों को अवश्य सूचित करें। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज नवरात्रों तथा दशहरा कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिला व स्थानीय प्रशासन द्वारा रावण दहन आयोजन स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व अग्निशमन व्यवस्था की उपलब्धता के लिए यह निर्णय लिया गया है, ताकि इस दौरान किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने सभी से इस संबंध में सहयोग की अपील की।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *