प्रदेश में 28,430 बच्चों का प्री-प्राईमरी कक्षाओं में हुआ ऑनलाइन पंजीकरण : शिक्षा मंत्री

कुल्लू-मनाली: 7 से 12 अक्टूबर होगा एशिया कप राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन (वीडियो)

शिमला: प्रदेश के कुल्लू मनाली में अगले माह अक्टूबर में विश्व के प्रसिद्ध वाटर राफ्टर हिस्सा लेंगे। यह जानकारी वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री मंत्री गोविंद ठाकुर ने देते हुए बताया कि वर्ल्ड राफ्टिंग एसोसिएशन ने प्रदेश के कुल्लू मनाली में एशिया कप राफ्टिंग प्रतियोगिता को मंजूरी प्रदान की है। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुल्लू-मनाली में 7 से 12 अक्टूबर को एशिया कप वाटर राफ्टिंग प्रतियोगिता के आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए जल्द ही स्थान का निरीक्षण करने के लिए जजिस का प्रतिनिधिमंडल मनाली आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से प्रदेश में पर्यटन के साथ साहसिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा उन्होंने कहा कि इसी के साथ साहसिक खेलों  को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाली से पौंग डैम देहा तक रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।

बाइट:गोविंद ठाकुर खेल मंत्री

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *