अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की ओर से हैदराबाद में दो इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित

  • भारत में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना हमारा लक्ष्य: डॉ. रेड्डी

शिमला: अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के इंटरनॅशनल हेल्थ डायलॉग का उद्घाटन आज अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ प्रताप सी रेड्डी द्वारा किया गया।  इसमें इंटरनॅशनल पेशंट सेफ्टी कॉन्फरेन्स और ट्रांसफॉर्मिंग हेल्थकेयर विथ आईटी कॉन्फरेन्स इन दो कॉन्फरेन्सेस का आयोजन किया गया है। मरीजों की सुरक्षा पर एशिया की सबसे बड़ी कॉन्फरेन्स और स्वास्थ्य सेवा और आईटी के संबंधों पर सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फरेन्स में दुनियाभर के 120 देशों से 2500 से भी ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।  इंटरनेशनल हेल्थ डायलॉग के मंच पर इन दोनों का आयोजन हो रहा है।  इंटरनेशनल हेल्थ डायलॉग में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अग्रणी अस्पताल चिकित्सा और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियां सार्वजानिक नीतिकर्ताओं को एकसाथ लाकर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में दुनिया भर की समस्याओं पर चर्चा और विचारविमर्श किया जाता है।

अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ प्रताप सी रेड्डी ने कहा भारत में मरीजों की भलाई के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना हमारा लक्ष्य है और पिछले कई दशकों से हम हमारे मरीजों को दुनिया की सबसे लाभकारी स्वास्थ्य सेवाएं देने में सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं।  इंटरनॅशनल पेशेंट सेफ्टी कॉन्फरेन्स; आईपीएससी का यह आठवां वर्ष है। यह एक नॉट.फॉर.प्रॉफिट पहल है।  मरीजों की सुरक्षा के विषय में आयोजित की जाने वाली आईपीएससी एशिया की सबसे बड़ी कॉन्फरेंस है जिसमें वैश्विक स्तर के विशेषज्ञ शामिल होंगे। अपोलो टेलीमेडिसिन नेटवर्किंग फाउंडेशन और अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप द्वारा आयोजित नौवे इंटरनॅशनल कॉन्फरेन्स ऑन ट्रांसफॉर्मिंग हेल्थकेयर विथ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ;टीएचआईटी में भारत और विदेशों के 50 से ज्यादा नामचीन विशेषज्ञ शामिल होंगे।  इसमें इंटरैक्टिव सेशन्स शैक्षिक कार्यक्रम और एक ट्रेड प्रदर्शनी भी होगी जिसमें नए उत्पाद प्रौद्योगिकी सेवाएं और उद्यम जानकारी आदि का समावेश होगा।

अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ संगीता रेड्डी ने टीएचआईटी के बारे में जानकारी देते हुए कहा किए इस कॉन्फरेन्स में स्वास्थ्य सेवा में एआई मेडिकल इमेजिंग में मशीन लर्निंग एंटरप्राइज डिजिटल हेल्थ सुविधाएं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में डिजिटल हेल्थ का उपयोग भारत में डिजिटल हेल्थ के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हेल्थकेयर टेक्नोलॉजिकल ल्युमिनारिज के मानक और नीतियां आदि का समावेश होगा।  यह कॉन्फरेन्स ऐसा मंच है जहाँ स्वास्थ्य सेवा और सूचना प्रौद्योगिकी उद्यमियों छात्रों को चिकित्सा प्रौद्योगिकी और नवीनताओं के बारे में जानकारी मिलेगी और इस परिवर्तन के साथ मेल रखना क्यों जरुरी है वह समझ में आएगा।  इस अवसर पर एआई सीवीडी रिस्क स्कोर के प्रीव्यू का राष्ट्रीय उद्घाटन भी किया गया।  अपोलो हॉस्पिटल्स और माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने संयुक्त रूप से इसे विकसित किया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *