पावंटा साहिब: खारा के जंगल में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, करीब 2000 लीटर कच्ची शराब की नष्ट

डॉ. प्रखर गुप्ता/ पावंटा साहिब: पांवटा साहिब के खारा के वन क्षेत्र में चल रहे अवैध कच्ची शराब के व्यापार पर लगाम लगाने के लिए वन विभाग ने खारा वन क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम ने  लगभग 2000 लीटर लाहन नष्ट किया।

गौरतलब यह है कि भंगानी वन क्षेत्र और खारा वन क्षेत्र में शराब की दर्जनों अवैध भट्टियां चलती है। यहां बनने वाली अवैध कच्ची शराब उत्तराखंड सहित हरियाणा राज्य में भी सप्लाई की जाती है। इस क्षेत्र में शराब माफिया का बढ़ा गैंग काम कर रहा है। शनिवार को वन कर्मियों की टीम ने खारा वन क्षेत्र में दबिश दी हालांकि वन कर्मियों की वन क्षेत्र में दबिश से शराब माफिया के लोग मोके से फरार हो गए। यहां वन विभाग की दो टीमों ने सात भट्टियों को नष्ट किया। यहां रखें 19 ड्रामों में पड़ी लगभग 2000 लीटर लाहन को भी नष्ट किया।

वन विभाग की टीम में बलिराम शर्मा, सुप्रभात, नदीम कौशल, भूपेंद्र कुमार, विजय कुमार, राकेश कुमार, संदीप शर्मा, सुरजीत सिंह,  हरिचंद, संजीव कुमार, श्यामलाल, आदि शामिल थे ।

 

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *