मनाली : राज्य सरकार ने इन्वेस्टर मीट के लिए हस्ताक्षरित किए 2112 करोड़ के 93 एमओयू

मनाली : राज्य सरकार ने राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए मनाली में आयोजित मिनी कॉन्क्लेव के दौरान ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए 2112 करोड़ के 93 एमओयू हस्ताक्षरित किए। ये एमओयू पर्यटन, आयुष, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र में किए गए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। इसके साथ ही मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) मनोज कुमार, पर्यटन विभाग के निदेशक यूनुस और आयुर्वेद विभाग के निदेशक डी.के. रतन ने अपने-अपने विभागों से संबंधित निवेश की संभावनाओं पर प्रस्तुतियां दीं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *