ठियोग: पराला सब्जी मण्डी को आधुनिक सुविधाएं होंगी उपलब्ध और पेयजल की समस्या से शीघ्र मिलेगी निजात : : बागवानी मंत्री

  • पराला में बागवानों को मिलेगी फल प्रसंस्करण और सीए स्टोर की सुविधा : बागवानी मंत्री

अंबिका/शिमला: शिमला: सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी तथा सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज ठियोग विधानसभा क्षेत्र की पराला सब्जी मण्डी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार बागवानों के हितों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है और विपणन की सुविधाएं घरद्वार पर उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर है।

महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आढ़ती एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि पराला सब्जी मण्डी को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी और पेयजल की समस्या से शीघ्र निजात दिलवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पराला में फल प्रसंस्करण और सीए स्टोर की सुविधा बागवानों को उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे उन्हें उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों एवं बागवानों के लिए पराला सब्जी मण्डी में किसान भवन भी शीघ्र स्थापित किया जाएगा, ताकि उनके रहने की उचित व्यवस्था हो सके।

 

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *