हिमाचल: कोयले की अंगीठी की गैस लगने से दो की मौत

शिमला : सचिवालय अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की (वीडियो)

शिमला : राजधानी शिमला में बीते एक सप्ताह के भीतर 5 आत्महत्या की घटनाओं के मामले सामने आए हैं। ताजा मामला प्रदेश सचिवालय में कार्यरत एक अधिकारी का है, जिसने अपने फ्लैट में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक सुरेश वर्मा निवासी विकासनगर जिला शिमला सचिवालय में अधीक्षक के पद पर तैनात था। वह अपने परिवार के साथ यहां रह रहा था और 2 वर्षों से डिप्रैशन में था। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार न ठहराने की बात लिखी है और अपनी मौत का कारण अपनी बीमारी बताया है। मृतक ने अपने फ्लैट की छत पर लगे कुंडे से फंदा लगाया है।

बताया जा रहा है कि उक्त अधिकारी कुछ समय से तनाव में था और मंगलवार को कार्यालय भी नहीं पहुंचा था, ऐसे में जब लोगों ने घर खोला तो कमरे में शव लटका हुआ देखा। घर में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। वहीं पुलिस ने मौके से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *