मंत्री विधायकों के बढ़े भत्तों के विरोध में जनता भी उतरी सड़कों पर, भीख मांगकर इकट्ठा किया चंदा

मंत्री विधायकों के बढ़े भत्तों के विरोध में जनता भी उतरी सड़कों पर, भीख मांगकर इकट्ठा किया चंदा (वीडियो)

शिमला: मंत्री-विधायकों के बढ़े यात्रा भत्ते पर जहाँ सोशल मीडिया में लोगों द्वारा रोष जताया जा रहा है। वहीं आज शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर शहर के लोगों ने मंत्री-विधायकों के बढ़े यात्रा भत्तों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद इन प्रदर्शनकारियों ने लोअर बाजार में दुकान पर जाकर लोगों से भीख मांगकर चंदा इकट्ठा किया।

प्रदर्शनकारी ललित शर्मा ने कहा कि पक्ष विपक्ष ने विधानसभा में भत्ता बढ़ोतरी के लिए एकजुटता दिखाते हुए पूर्ण बहुमत से एक आवाज में यात्रा भत्ते का बिल पास कर दिया, लेकिन अगर किसी आम आदमी की कोई समस्या हो तो वह फाइलों में बंद रह जाती है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में बिना किसी विरोध के मंत्री विधायकों के भत्ते बढ़ जाते हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *