सरकार ने बढ़ाए गए भते को जल्द वापिस नहीं लिया, तो ऎस.एफ.आई. प्रदेश भर में छेड़ेगी मुहिम

सरकार ने बढ़ाए गए भते को जल्द वापिस नहीं लिया, तो एस.एफ.आई. प्रदेश भर में छेड़ेगी मुहिम

शिमला : एस.एफ.आई. संजौली इकाई ने विधायकों के बढ़ाये गए भत्तों को लेकर रोष प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने हाथ में कटोरा लेकर उन 67 विधायकों के लिए आम छात्रों से भीख मांगी जिन्होंने भत्ता वृद्धि के इस फैसले का समर्थन किया। इकाई सचिव चिराग ने कहा कि आज प्रदेश के 68 में से 52 विधायक करोड़पति की सूची में आते हैं और बाकी विधायक भी आर्थिक तौर पर मजबूत है। इसी के साथ यदि दूसरे पहलूओं पर बात करे तो इस समय वो मंदी का दौर है जहां हिमाचल प्रदेश पर 50 हज़ार करोड़ रुपये का कर्ज़ है।

दूसरी ओर यदि शिक्षा के क्षेत्र की बात करें जो किसी भी वर्ग को आगे बढ़ाने की बुनियाद है और जरूरत है, उसका बजट दिन प्रतिदिन घटाया जा रहा है तथा जनता की सेवा करने के लिए चुने गए प्रतिनिधी स्वयं को राजा समझने की भूल कर रहे हैं और हिमाचल प्रदेश की जनता को लूट रहे हैं। यदि प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाए गए भते को जल्द से जल्द वापिस नही लिया गया तो एस.एफ.आई. प्रदेश भर में छात्रों को लामबंद करेगी एवं इस मुद्दे के ख़िलाफ़ संघर्ष की एक मुहिम छेड़ेगी जिसका पूरा खामयाजा सरकार एवं प्रशाशन को भुगतना पड़ेगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *