जिला शिमला में 30 सितम्बर तक खंड स्तर की प्रतियोगिताएं

अंबिका/शिमला: नेहरू युवा केंद्र द्वारा खंड स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण से ओतप्रोत विषय ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’ पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है।

नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक प्रभात कुमार ने बताया कि  जिला शिमला में 30 सितम्बर तक खंड स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा जिनकी आयु 1 अप्रैल, 2019 को 18 से 29 वर्ष के बीच हो, वह इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि खंड स्तर पर पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए पात्र होंगे, जबकि जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लें सकेंगे। राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 25 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 10 हजार रुपए व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पांच हजार रुपए प्रदान किये जाएंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। युवा अपना भाषण अंग्रेजी या हिन्दी किसी भी भाषा में दे सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक युवा अपना पंजीकरण 07 सितम्बर, 2019 तक नेहरू युवा केंद्र में करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को दो लाख रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख रुपए तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 50 हजार रुपए तथा प्रशंसा पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों को 10-10 हजार रुपए सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रदान किये जाएंगे।

अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 0177-2657178 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *