शिमला: इलाज करवाने आई महिला को बता दिया एचआईवी पॉजिटिव, कोमा में जाने के बाद मौत

  • स्वास्थ्य मंत्री ने दिए विभाग को मामले की जांच के आदेश

शिमला: रोहड़ू एक निजी एक निजी अस्पताल ने टेस्ट करवाने आई महिला को एचआईवी पॉजिटिव बता दिया, जिससे वह इतनी परेशान हुई कि कोमा में चली गई और आज सुबह उसकी आईजीएमसी में मौत हो गई। जबकि आईजीएमसी  में उसके व उसके पति की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। महिला रोहड़ू क्षेत्र से ताल्लुक रखती थी। बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय महिला को बीती 21 तारीख को बच्चेदानी की ट्यूब फटने के बाद रोहड़ू क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में लाया गया था। महिला के टेस्ट करवाए गए तो रिपोर्ट एचआईवी पॉजिटिव बताई गई। उसके अगले दिन उसे ऑपरेशन के लिए केएनएच शिमला भेज दिया, जहां महिला का ऑपरेशन हुआ। वहीं पर एचआईवी पॉजिटिव की बात उसे पता चल गई, उससे वह परेशान हो उठी और तबीयत बिगड़ गई। उसके बाद उसे आईजीएमसी रेफर कर दिया गया। वहां उसका व पति का टेस्ट करवाया गया तो दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन तब तक महिला कोमा में चली गई थी। उसी के चलते आज सुबह उसकी मौत हो गई। महिला की मौत से परिजन गुस्से में हैं, वह चाहते हैं कि निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।

वहीं इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है। वह मामले की जांच के आदेश विभाग को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और नियमानुसार अस्पताल व डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *