उद्योग मंत्री ने किया कामगारों से भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण का आग्रह

सीमेंट रेट बढ़ने के सवाल पर उद्योग मंत्री बोले ….

शिमला : प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन प्रश्नकाल में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में सीमेंट दामों की बढोत्तरी को लेकर सवाल उठाया और सरकार से पूछा कि सरकार सीमेंट के दामों में वृद्धि को रोकने के लिए क्या कदम उठा रही है।

जिसके जवाब में उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि 31-07-2019 तक खुले बाजार में सीमेंट के दामों में 5 रुपए से लेकर 40 रुपए तक कि बढ़ोतरी हुई है। लेकिन कुछ स्थानों ऊना जैसे जिलों में 8 रुपये से लेकर 15 रुपए तक कि कमी भी आई है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और पंजाब में किराया-भाड़ा कम है, जिसकी वजह से वहां सीमेंट के दाम कम हैं। चूंकि हिमाचल में भाड़ा नौ रुपये से ज्यादा है, साथ ही हाल में पाकिस्तान से सीमेंट के आने पर प्रतिबंध का भी मार्केट पर असर पड़ा है। ऐसे में सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले भी सीमेंट कंपनियों के साथ चर्चा कर दामों को कम कराया गया था। आगे भी उनके साथ बैठक कर लोगों को राहत दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *