भारी बारिश से प्रदेश में 63 लोगों की जान गई, 627 करोड़ के नुकसान का आंकलन

शिमला : विधानसभा मॉनसून सत्र में भारी बारिश से प्रदेश में हुए जान-माल तथा नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बरसात औए बाढ़ से बरसात में 63 लोगों की जान गई है। जबकि तीन दिनों के भीतर ही 25 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि आपदा से अभी तक 1600 लोगों को निकाल दिया गया है। वहीं अभी तक प्रदेश में 627 करोड़ के नुकसान का आंकलन किया गया है। ज्यादा नुकसान एक सप्ताह में हुई ज्यादा बरसात की वज़ह से हुआ है। छत्रु में मलयालम फ़िल्म मेकर टीम को भी आज दोपहर को सुरक्षित बाहर निकाल कर उनके गंतव्य की तरफ भेज दिया गया है। हालांकि बीते कल ही इनको निकालने के लिए टीम भेजी गई थी लेकिन इन्होंने शूटिंग पूरी होने तक जाने से इनकार कर दिया। हालात अब सामान्य हो रहे हैं। सड़कों को खोलने का काम प्रगति पर है और जल्द ही सभी रास्तों को खोल दिया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *