हिमाचल: इस बार 13 दिन चलेगा विधानसभा का मॉनसून सत्र, विधायकों ने लगाए 859 सवाल

शिमला: हिमाचल प्रदेश की 13वीं विधानसभा का मॉनसून सत्र इस बार 13 दिन तक चलेगा। 19 से 31 अगस्त तक चलने वाले हिमाचल विधानसभा के मॉनसून सत्र के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस मर्तबा मॉनसून के सत्र को बढ़ाया गया है। सत्र की 11 बैठकें आयोजित की जाएंगी। जिसको लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ बिंदल ने बताया कि इस मर्तबा रिकॉर्ड 859 सवाल विधानसभा पहुंचे हैं जिन पर सवाल जबाब होंगे।

अभी तक 637 तारांकित व 222 अतारांकित सवाल आए है। जिनको सरकार के पास मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा नियम 62 के तहत 2, 63 में 1, 101 के तहत 4 व 120 के तहत 14 चर्चाएं आई है। जिनमें पर्यटन, इन्वेस्टर मीट, सड़कों की स्थिति, धारा 118, पर्यावरण पर चर्चा होगी। बैठक उपरान्त विधान सभा अध्यक्ष ने विधान सभा परिसर  का दौरा किया तथा सत्र के दृष्टिगत चल रही  तैयारियों का जायजा लिया। डॉ0 बिन्दल ने पत्रकार दीर्धा  का भी दौरा किया तथा उनकी सुविधा हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया । विधान सभा अध्यक्ष ने इलैक्ट्रोनिक मिडिया के लिए आवंटित कक्ष में अतिरिक्त कम्पयूटर तथा LED तुरन्त लगवाने के आदेश भी जारी किये। सत्र के दौरान कोई भी अव्यवस्था  न हो के बारे में उन्होंने जिला प्रशासन को उचित दिशा निर्देश दिये। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रैस संवाददाता अपनी गाडियां कैनेडी चौक से लेकर C M Gate  (30 मीटर दूर) तक पार्क कर सकेंगे जबकि विधान सभा सचिवालय के अधिकारी व  कर्मचारी  महालेखाकार चौक से मुख्यमंत्री गेट (30 मीटर दूर) तक अपनी गाड़िया पार्क कर सकेंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *