मोटापे से होने वाली बीमारियों से कैसे निपटा जाए, आईजीएमसी में 30 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक कार्यशाला

शिमला: आईजीएमसी में सफल हुआ किडनी ट्रांसप्लांट

  • स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई

शिमला: सोमवार को शिमला आईजीएमसी में किडनी के दो सफल ऑपरेशन किए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने डॉ. बंसल, आईजीएमसी के चिकित्सकों तथा अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में किडनी ट्रांसप्लांट की नई शुरुआत हुई है। अब लोगों को ऐसे ऑपरेशन के लिए बाहरी राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

परमार ने कहा कि आईजीएमसी शिमला के डॉक्टर किडनी ट्रांसप्लांट का प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए हैं। ऐसे में अब आईजीएमसी शिमला के प्रशिक्षित चिकित्सक यह ऑपरेशन करेंगे। जरूरत पड़ने पर डॉ. बंसल को शिमला बुलाया जाएगा। न्यूरोलॉजी, एनास्थीसिया और सर्जरी के अलावा अन्य पांच विभागों के डॉक्टर मिलकर इस ऑपरेशन को करते हैं। फिलहाल यह सेवा इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में ही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में इसकी घोषणा की थी, जिसे पूरा किया गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *