विश्व हिन्दू परिषद् ने बाहरी राज्यों से मजदूरी की आड़ में आने वाले लोगों के पंजीकरण के सदर्भ में सौंपा ज्ञापन

शिमला: विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश का प्रांत स्तरीय प्रतिनिधि मंडल आज प्रांत अध्यक्ष लेख राज राणा के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से प्रदेश में बढ़ रहे धर्मान्तरण, लव जिहाद तथा बाहरी राज्यों से मजदूरी की आड़ में आने वाले लोगों के पंजीकरण के सदर्भ में मिलकर ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने उक्त समस्याओं पर ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। यह जानकारी विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने शिमला ने प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

लेखराज राणा ने कहा की हमने मुख्यमंत्री से समक्ष प्रदेश की बेसहारा गौ के संरक्षण का विषय भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा, तथा प्रदेश में प्रखंड स्तर तक गौशाला खोलने का विषय रखा, जिस पर भी मुख्यमंत्री ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद् प्रांत मंत्री देव कुमार नेगी, प्रांत संगठन मंत्री नीरज दौनेरिया, प्रांत सह मंत्री सुनील जस्वाल, प्रांत विशेष सम्पर्क प्रमुख गोविन्द ठाकुर, प्रांत समन्वय प्रमुख श्री शमशेर ठाकुर, प्रांत सयोंजक बजरंग दल अधिवक्ता तुषार डोगरा उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *