प्रदेश में किस क्षेत्र में कितना निवेश आया है को लेकर श्वेत पत्र जारी करे सरकार : विक्रमादित्य

शिमला : विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे धारा 370 को हटाने के खिलाफ हैं, जबकि 35ए का वे समर्थन करते हैं। कांग्रेस महासचिव व शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35ए  को हटाने के फैसले को लागू करने के तरीके को गलत करार दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने चुने हुए प्रतिनिधियों को साइड लाइन किया गया है, यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि धारा 118 के प्रावधानों को बदलने को लेकर सरकार पर बीजेपी संगठन के कुछ लोग दबाव बना रहे हैं। सरकार धारा 118 में बदलाव न होने को लेकर विधानसभा में एक रेज्यूलेशन लेकर आए, जिसका विपक्ष भी समर्थन करेगा। सरकार पर्यटन, कृषि व बागवानी में निवेश की बात कर रही है, जबकि पावर और सीमेंट में निवेश को लेकर सरकार कोई बात नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट को लेकर सीएम जयराम ठाकुर के विदेशों का दौरा कर रहे हैं और बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। एमओयू साइन करना आसान है। सीएम जयराम ठाकुर कह रहे हैं कि 31 जुलाई 2019 तक 29 हजार करोड़ का निवेश प्रदेश में आ चुका है। अगर ऐसा है तो सरकार इसको लेकर श्वेत पत्र जारी करे। बताए किस-किस क्षेत्र में कितना-कितना निवेश आया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *