एसजेवीएन कार्यालय में”ग्लोरियस लाईफ एंड हेल्थ” शिविर

रीना ठाकुर/शिमला: शिविर का शुभारंभ निगम निदेशक विद्युत आर.के बंसल व निदेशक कार्मिक गीता कपूर ने दीप प्रज्जवलित कर किया

  • एसजेवीएन हमेशा से ही अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हितों एवं स्वास्थ्य के प्रति सदैव सजग : निदेशक कार्मिक गीता कपूर

एसजेवीएन कारपोरेट कार्यालय में श्रद्धेय छोटी गुरू मां द्वारा एसजेवीएन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए दिनांक 5 अगस्त से 9 अगस्त 2019 तक ग्लोरियस लाईफ एंड  हेल्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  इस शिविर का शुभारंभ निगम के, निदेशक विद्युत आर.के बंसल तथा निदेशक कार्मिक गीता कपूर ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।  मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन डी.पी कौशल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी निदेशकों तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किय ।  उन्होंने योग व इस तरह के कार्यक्रमों से होने वाले विभिन्न लाभों के बारे में भी जानकारी दी ।
इस अवसर पर निदेशक कार्मिक गीता कपूर ने बताया कि श्रद्धेय छोटी गुरू मां, जो कि निर्वाणा नेचूरोपैथी तथा रिट्रीट लाईफ केयर एंड पीस मिशन, नासिक की संस्थापक ट्रस्टी हैं, ने इस तरह के शिविरों के माध्यम से देश भर में सैंकडों व्यक्तियों के जीवन को नई दिशा प्रदान की है ।  इसके अतिरिक्त वे सात वर्ष की आयु के बच्चों से लेकर 90 वर्ष के बुजुर्गों के लिए शिविर आयोजित कर चुकी हैं।  इस अवसर पर उन्होंने आगे बताया कि एसजेवीएन हमेशा से ही अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हितों एवं स्वास्थ्य के प्रति सदैव सजग रहा है।  इस शिविर का आयोजन भी इसी मंशा के साथ किया जा रहा है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मानसिक एवं शारिरिक विकारों से दूर रहें तथा एक सार्थक जीवन व्यतीत करें।  इसके अतिरिक्त इस शिविर के माध्यम से साकारात्मक व्यक्तित्व एवं सुदृढ मानवीय संबंधों के विकास में भी मदद मिलेगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *