शिमला: 11 को मशोबरा की पंचायत कोटी में “जनमंच”

अंबिका/शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंस राज की अध्यक्षता में 11 अगस्त को विकास खंड मशोबरा की ग्राम पंचायत कोटी में  जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज देते हुए बताया कि जनमंच कार्यक्रम में मशोबरा विकास खंड की सतलाई, तीरन, बलोग, जनेड़घाट, केाटी, दरभोग, जुन्गा, भड़ेच व पटगैहर ग्राम पंचायतों की जनता लाभान्वित होगी। अब तक कुल 81 शिकायतें व 8 मांग पत्र प्राप्त हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि पूर्व जनमंच गतिविधियों के तहत सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य  विभाग व समृद्धि स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों ने आज पेयजल भंडारण टैंकों, प्राकृतिक पेयजल स्रोतों की सफाई, रास्तों की सफाई का कार्य किया। उन्होंने बताया कि बागवानी व कृषि विभाग के विशेषज्ञों द्वारा स्थानीय लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणारी योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम पंचायत दरभोग व पटगैहर में स्वास्थ्य जांच शिविर में उच्च रक्तचाप, स्क्रब टायफस व मधुमेह रोगों के बारे में जांच की गई और इन रोगों से बचाव बारे स्थानीय ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत दरभोग में विश्व स्तनपान सप्ताह और पोषण अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 34 महिलाओं ने भाग लिया। बैंक प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न पंचायतों स्वरोजगार बारे ऋण संबंधित जानकारी प्रदान की गई, ताकि ग्रामीण आर्थिकी को संबल मिल सके।

पूर्व जनमंच कार्यक्रम के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा के निर्माणाधीन साईंस ब्लाक के कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *