शिमला: बारिश का कहर, कहीं पेड़ तो कहीं गिरा डंगा

शिमला : शिमला में हो रही बारिश से काफी नुकसान हो रहा है। शहर में अब भू स्खलन होना शुरू हो गया है। शिमला के कुसुमपट्टी में जहां घर में पेड़ गिरा है, वहीं मैहली में गुरुवार सुबह में मकान पर डंगा गिर गया, जिससे मकान श्रतिग्रस्त हो गया। मलबा मकान के अंदर तक पहुच गया और पत्थरों से मकान में काफी नुकसान हुआ।

मकान मालिक का कहना है कि सड़क और उसके घर के ऊपर बने मकानों का पानी भी उसी के खेत की तरफ आता था और इस डंगे में पहले ही दरारें आई हुई थी और बीती रात को भी डंगे का कुछ हिसा नीचे आ गया था। वहीं सुबह आठ बजे सारा डंगा नीचे आ गया, जिससे मकान को काफी नुकसान हुआ है। उनका दावा है कि मकान को पांच लाख नुकसान हुआ है। मकान मालिक महेंद्र सिंह का कहना है कि पांच साल पहले ही डंगा लगाया गया था।

राजधानी शिमला के कसुम्पटी में एक घर पर पेड़ गिर गया। घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर निगम शिमला को पेड़ काटने के लिए तीन बार शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *