हिमाचल में बारिश से अब तक ली 22 लोगों की मौत, 138 करोड़ की क्षति

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश चलते लोगों काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। वहीं बरसात ने प्रदेश में अब तक 22 लोगों की जान ले ली है और 138 करोड़ रुपए के नुकसान का सरकार द्वारा अनुमान लगाया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भारी बरसात के कारण प्रदेश में बिजली, पानी और सड़कों को नुकसान पहुंचा है। सभी विभागों को बरसात में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को ज्यादा नुकसान न उठाना पड़े।

वहीं मुख्यमंत्री ने सीपीआईएम द्वारा एचआरटीसी एम.डी. कार्यालय के बाहर बसों की कमी को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन को राजनीतिक मंशा से करने के आरोप लगाए हैं और कहा है कि प्रदेश में बसों की इतनी भी ज्यादा कमी नहीं है कि लोगों को आंदोलन करना पड़े। सरकार ने अधिकारियों को जहां बसों की कमी है वहां पर अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *