हिमाचल में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे हर संभव प्रयास : स्वास्थ्य मंत्री

हिमकेयर के पंजीकरण की अन्तिम तिथि 10 जुलाई बढ़ी, लाहौल-स्पिति एवं पांगी में 15 जुलाई तक पंजीकरण

रीना ठाकुर/शिमला: प्रदेश में 1 जनवरी, 2019 से आरम्भ महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना ‘हिमकेयर’ के तहत पंजीकरण की तिथि को बढ़ाकर 10 जुलाई तक कर दिया गया है ताकि और अधिक लोग इसके तहत पंजीकरण करवा सकें। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री विपिन सिंह परमार ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि लाहौल-स्पिति व पांगी के लोग 15 जुलाई तक अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब 6.05 लाख परिवारों ने पंजीकरण करवाया है और 24148 लाभार्थियों ने 25.88 करोड़ रुपये के निःशुल्क ईलाज की सविधा का लाभ पंजीकृत अस्पतालों में प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत पंजीकरण की अन्तिम तिथि 5 जुलाई थी परन्तु जनता की मांग को देखते हुए प्रदेश सरकार ने पंजीकरण की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि हिमकेयर योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे (बी.पी.एल.), पंजीकृत रेहड़ी-फड़ी वाले (जो कि आयुष्मान भारत में पंजीकृत नहीं है) और मनरेगा के अन्तर्गत जिन्होंने पिछले वर्ष 50 दिन या उससे अधिक कार्य किया है, से प्रीमियम नहीं लिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि योजना में सभी तरह की आम व गम्भरी बीमारियों को शामिल किया गया है। लाभार्थी प्रदेश में आयुष्मान भारत के अन्तर्गत पंजीकृत अस्पतालों में जा कर ईलाज की सुविध प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में योजना के क्रियान्वयन से लाभार्थियों के स्वास्थ्य सुविधाओं पर होने वाले खर्चे में भारी कमी आई है।   

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *