एसएमसी चनावग ने फीस वृद्धि को तुरंत वापस लेने का किया आग्रह

धर्मशाला: 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित

धर्मशाला: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का मार्च-2019 की वार्षिक परीक्षाओं में कंपार्टमेंट घोषित परिणाम हो गया है। जून-2019 में हुई 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में 55 फीसदी परीक्षार्थी ही पास हो पाए हैं, जबकि शेष को दोबारा कंपार्टमेंट घोषित हुई है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मैट्रिक के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जून माह में कंपार्टमेंट परीक्षा ली गई। इसका परिणाम सोमवार को घोषित किया गया है। बोर्ड ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जून में कंपार्टमेंट की परीक्षा ली।

सोमवार को स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मैट्रिक का कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार और अतिरिक्त विषय की परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर अपना परिणाम देख सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा में 6711 परीक्षार्थी बैठे थे, जिसमें 3684 परीक्षार्थी पास हुए हैं। वहीं 2890 परीक्षार्थियों को दोबारा कंपार्टमेंट घोषित हुई है। कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम 55.04 फीसदी रहा है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *