शिमला : खलीनी के समीप स्कूल बस गिरी, ड्राइवर सहित दो बच्चियों की मौत व 6 घायल

शिमला:  शिमला के लोअर खलीनी के समीप झंझीडी में आज सुबह सरकारी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में 6 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें igmc अस्पताल रेफर किया गया है। यह बस चेल्सी स्कूल के बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के बाद प्रशासन 1 घंटे देरी से पहुंचा। तब तक स्थानीय लोगों द्वारा घायल बच्चों को निकाला जा चुका था और अस्पताल के लिए अपने निजीवाहन में ले जाया गया । जानकारी अनुसार इस हादसे में ड्राइवर सहित दो बच्चियों की मौत हुई है।

  • शिमला में खलीनी के निकट झंझीड़ी में आज प्रातः हिमाचल पथ परिवहन निगम की स्कूल बस एचपी 63-3203 के दुर्घटनाग्रस्त होने से वाहन चालक तथा दो छात्राओं की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल इंदिरा गांधी मैडिकल कालेज एवं अस्पताल शिमला में उपचाराधीन हैं। बस में कुल 9 यात्री सवार थे, जिनमें 7 स्कूली छात्राएं, 1 वाहन चालक तथा एक परिचालक शामिल था। दुर्घटनाग्रस्त बस में 03 मृतकों में नरेश कुमार (वाहन चालक), पुत्र ईश्वर दास, मान्या सुपुत्री भीष्म सिंह, मेहल सुपुत्री बृज मोहन शामिल हैं, जबकि 06 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें परिचालक सुरेश (परिचालक) सुपुत्र शुभंकर, शरिन सुपुत्री पुष्पेन्द्र, अनुशी सुपुत्री अनिल शर्मा, रितिका सुपुत्री हरीश चंद, उमंग चंदेल सुपुत्री बीआर चंदेल, सुनिधि सुपुत्री हेम सिंह ठाकुर शामिल हैं।
  • जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए तथा घायलों के परिजनों को 5 हजार रुपए फौरी राहत के तौर पर प्रदान किए गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस तथा राहत एवं बचाव दल सहित दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तथा सभी को अस्पताल पहुंचाया।
  • शिक्षा, विधि एवं संसदीय मामले मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन को तुरंत राहत एवं बचाव कार्य के तथा आईजीएमसी के चिकित्सा अधिकारियों को घायलों को बेहतर उपचार सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *