हिमाचल में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे हर संभव प्रयास : स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए बायोमेट्रिक मशीन खरीद में अनियमितताओं के जांच आदेश

शिमला: आयुर्वेद विभाग में उपकरणों की खरीद में बरती गई अनियमितताओं के जांच के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार आदेश दे दिए गए हैं। अखबारों में छपी खबरों पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने विशेष सचिव हेल्थ को मामले की जांच करने के आदेश दिए है। सचिवालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि बायोमेट्रिक की खरीद में हुई अनियमितताओं को लेकर विशेष सचिव स्वास्थ्य निपुण जिंदल की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी 15 दिन के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 उन्होंने बताया कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय में यह मशीनें खरीदी गई थी। हाई कोर्ट के आदेश के बाद सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में बॉयोमेट्रिक मशीन लगाई गई थी। जिनमें रेट भी अलग-अलग है जिसकी जांच की जाएगी। 2017 में 66 संस्थानों में 82 मशीनें लगी और 2018 व 19 में 2 मशीन लगी। जबकि कुल 102 मशीन ख़रीदी गई है। पिछली सरकार के हेल्थ डायरेक्टर ने मशीन खरीद के आदेश दिए थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुर्वेद और स्वास्थ्य विभाग में किसी भी तरह की मामले में भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *