शिमला: बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का शिमला जिले के थानाधार क्षेत्र को औद्योगिक प्रशिक्षणा संस्थान का तोहफा देने के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि नैनीधार के अन्तर्गत शथला गांव में यह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए शथला में पर्याप्त स्थान उपलब्ध है तथा इसके लिए भवन भी उपलब्ध है। इस भवन में आठ हॉल तथा कार्यालय के लिए पर्याप्त स्थान है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसे क्रियाशील बना दिया जाएगा तथा तकनीकी ट्रेड आरम्भ किए जाएंगे। स्टोक्स ने कहा कि युवओं में कौशल विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए क्षेत्र में लम्बे समय से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की मांग चली आ रही थी। लोगों की मांग के दृष्टिगत उन्होंने यह मामला मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था, जिन्होंने इसे स्वीकृति प्रदान की है।