शिमला: एचआरटीसी के पेंशनरों ने मांगें पूरी न करने पर दी आत्मदाह की चेतावनी

शिमला : एचआरटीसी के पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ शिमला में आंदोलन की शुरुआत कर दी है। 2013 के बाद लगातार पेंशन अदायगी में लगातार देरी हो रही है। निगम पेंशन देने की कोई एक तारीख तय नहीं कर पाया है। एचआरटीसी सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि एचआरटीसी पेंशनर अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर गए हैं और अगर अब भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो पेंशनर सचिवालय घेराव, भूख हड़ताल, आमरण अनशन और आत्मदाह करने से पीछे नहीं हटेंगे। एचआरटीसी पेंशनरों का आरोप है कि पिछले कुछ सालों से उनकी पेंशन का भुगतान समय पर नहीं हो रहा है जिसके चलते पेंशनर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *