नालागढ़ : कालूझिंडा में गैंगस्टर व पुलिस की मुठभेड़

मंडी: मामूली विवाद पर सैलानियों ने पिस्टल निकाल किए हवाई फायर, दो गिरफ्तार

नेरचौक: मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाइवे में सोमवार देरशाम नागचला के समीप पर्यटकों ने गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के बीच पिस्टल निकालकर सरेआम हवाई फायर कर डाले। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। बल्ह पुलिस ने हत्या का प्रयास व आम् र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जां शुरू कर दी है। मामले में यूपी निवासी दो पर्यटकों को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि अवतार सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी लूनापानी डाकखाना भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मंडी गत सोमवार शाम को अपनी कार पर अपना सामान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बगला में छोड़ने गया था। इसके बाद जब वह वापिस नागचला में पहुंचा तो एक कार टाटा सफारी नागचला में गलत दिशा में आई और उस कार के चालक ने उसकी गाड़ी के आगे अपनी कार टाटा सफारी को रोक दिया।

जब उसने कहा कि अपनी दिशा से जाइए तो उक्त कार चालक ने उसे गालियां दी तथा पिस्टल निकालकर फायर किया। पुलिस ने जितेंद्र सिंह चंदेल पुत्र मान सिंह चंदेल निवासी करठिया डाकखाना कस्बा तहसील मोहम्मदाबाद जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश मुंबई तथा अभिषेक सिंह उर्फ राजू पुत्र अमर सिंह निवासी मडिया ख्याली तहसील सदर इटावा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। दो पर्यटकों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में छानबीन की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *