कर्फ्यू पास की वैधता 3 मई तक बढ़ाई : शिमला उपायुक्त अमित कश्यप

जिला शिमला जनमंच 16 जून को रोहड़ू में : डीसी अमित कश्यप

अंबिका/शिमला: जवाबदेह सरकार, जवाबदेह प्रशासन के लक्ष्य के साथ शिमला जिला का अगला जनमंच 16 जून, 2019 को रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने दी। अमित कश्यप ने कहा कि रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस जनमंच की अध्यक्षता मुख्य सचेतक एवं जनमंच समन्वयक नरेन्द्र बरागटा करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह जनमंच इंदिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम समाला, रोहड़ू में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनमंच में क्षेत्र की अढ़ाल, बशला, शेखल, लोयरकोटी, करालश, शील, बराल, कटलाह, उकली-महेन्दली, करासा, बरासली, कुटाड़ा, करछारी, दलगांव ग्राम पंचायतों एवं नगर परिषद रोहड़ू की समस्याओं एवं शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अमित कश्यप ने कहा कि संबंधित ग्राम पंचायत निवासी अपनी शिकायत एवं मांग पत्र संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा पंचायत सचिव अथवा उपमंडलाधिकारी रोहड़ू को भेज सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र पर अपना नाम एवं मोबाईल नंबर अवश्य अंकित करें, ताकि संबंधित विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के विषय में शिकायतकर्ता को अवगत करवाया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि जनमंच में शिकायत निवारण के साथ-साथ लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद एवं पशुपालन विभाग द्वारा निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण शिविर भी लगाए जाएंगे।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बड़ी से बड़ी संख्या जनमंच में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *