स्मार्ट सिटी शिमला में विकास कार्य जल्द होंगे शुरू

मुख्यमंत्री करेंगे शिमला ग्रीष्मोत्सव का समापन, ये रहेंगे अंतिम संध्या के कार्यक्रम…

अंबिका/शिमला: अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के समापन समारोह की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 06 जून को सांय 07.00 बजे अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त एवं अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव समिति के अध्यक्ष अमित कश्यप ने दी। अमित कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव की स्मारिका का विमोचन भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि ग्रीष्मोत्सव के अंतिम दिन पाश्र्व गायक फरहान साबरी एवं मधुश्री भट्टाचार्य मुख्य आकर्षण रहेंगे।

अमित कश्यप ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव अंतिम संध्या सांय 04.00 बजे आरंभ होगी। अंतिम संध्या का समापन रात्रि 12.00 बजे होगा।

उन्होंने कहा कि 06 जून, 2019 को सांय 04.00 बजे से 05.00 बजे के मध्य शिमला के विभिन्न विद्यालय अपनी प्रस्तुति देंगे। इनमें चैप्सली स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला, डीएवी स्कूल लक्कड़ बाजार, आॅकलैंड हाउस तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढली शिमला द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

उपायुक्त ने कहा कि सांय 05.00 से 06.00 बजे के मध्य भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें जिला मण्डी, जिला किन्नौर तथा जिला कांगड़ा द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

अमित कश्यप ने कहा कि सांय 06.00 से 08.00 बजे तक हिमाचल के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इनमें पंचम कुमार, कुलदीप नाहर, मुकेश कुमार, मनीषा देवलस्या, डा. लहरू राम सांख्यान, राजेन्द्र कुमार, शिवदत्त ठाकुर, शमशेर शेरा कान्सेटा, संतोष कुमार, पूजा, हेमराज, गोपाल शर्मा, आशा, पुष्कर तेजी तथा तनिष्क शर्मा द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव की अंतिम संध्या में गीता भारद्वाज तथा हेमन्त शर्मा द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *