स्मार्ट सिटी शिमला में विकास कार्य जल्द होंगे शुरू

अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव: डा. श्रीकांत बाल्दी होंगे तृतीय सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि,ये होंगे सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम

अंबिका/शिमला: अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव की तृतीय सांस्कृतिक संध्या में  5 जून को  मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव (सूचना एवं जन सम्पर्क) एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी होंगे। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त एवं अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव समिति के अध्यक्ष अमित कश्यप ने दी।

अमित कश्यप ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव की तृतीय संध्या सांय 04.00 बजे से आरंभ होगी। सांस्कृतिक संध्या का समापन रात्रि 10.00 बजे होगा।

उन्होंने कहा कि 05 जून, 2019 को सांय 04.00 बजे से 05.00 बजे के मध्य शिमला के विभिन्न विद्यालय अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इनमें क्रिसेंट पब्लिक स्कूल टुटू शिमला द्वारा वंदना प्रस्तुत की जाएगी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली, डीएवी स्कूल न्यू शिमला, सेंट थामस स्कूल शिमला तथा डीएवी स्कूल टुटू द्वारा पहाड़ी कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।

उपायुक्त ने कहा कि सांय 05.00 से 06.00 बजे के मध्य भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इनमें जिला कुल्लू, जिला चम्बा तथा जिला सोलन द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

अमित कश्यप ने कहा कि सांय 06.00 बजे से 08.00 बजे तक हिमाचल के स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इनमें प्रेम रांटा, नितिन तोमर, ओम प्रकाश गर्ग, गीता शर्मा, गुलाब सिंह, दिपू आजाद, रजनी कश्यप, कनक जोशी, हार्दिक निहाल्टा, सुनील कुमार, राजेश कुमार, ध्यान सिंह चैहान, मेघा शर्मा तथा बंसीराम द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

ग्रीष्मोत्सव समिति के अध्यक्ष ने कहा कि उत्सव की तृतीय संध्या शिमला एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थित विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे विदेशी छात्रों द्वारा फैशन शो व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस संध्या में पंजाबी स्टार कलाकार अमरेन्द्र बाबी की प्रस्तुति भी होगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *