स्मार्ट सिटी शिमला में विकास कार्य जल्द होंगे शुरू

अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव : “हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर ठोडा नृत्य” के साथ होंगे असम, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश व तेलंगाना के पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत

शिमला: अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के द्वितीय दिवस उत्तरी क्षेत्र सांस्कृतिक परिषद पटियाला के सौजन्य से विभिन्न राज्यों के कलाकारों द्वारा अपने-अपने राज्य से संबंधित पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किये जाएंगे। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त एवं अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव समिति के अध्यक्ष अमित कश्यप ने दी।

अमित कश्यप ने कहा कि असम, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश व तेलंगाना के कलाकार पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि 04 जून को प्रातः 11.00 बजे से 04.00 बजे तक रिज मैदान पर पुस्तकालय के समीप तेलंगाना की माथुरी, 11.00 बजे से 03.00 बजे तक पुलिस नियंत्रण कक्ष के समीप असम का बिहू, 11.00 बजे से 04.00 बजे तक रोटरी टाउन के समीप गुजरात का डांडिया एवं गरबा, इसी समय में त्रिशूल बेकर्ज के सामने जम्मू-कश्मीर का राउफ तथा 11.00 बजे से 04.00 बजे के मध्य सीटीओ के समीप मध्य प्रदेश का बधाई नोत्रा प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 11.00 से 05.00 बजे के मध्य विभिन्न स्थानों पर यह करतब दिखाए जाएंगे। रोटरी टाउन के समीप स्थित वर्षा शालिका में चंडीगढ़ के कलाकार कठपुतली, नगर निगम भवन की सीढ़ियों पर हरियाणा के कलाकार जादू करतब, टाउन हाल, शिमला वाच कंपनी एवं टका बैंच पर राजस्थान के कलाकार कालबेलिया प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के कलाकार बीन जोगी, राजस्थान के कलाकार कच्ची घोड़ी तथा राजस्थान के बहरूपिये, रिज व माल के विभिन्न स्थानों पर लोगों का मनोरंजन करेंगे।

उन्होंने कहा कि पारंपरिक वाद्य यंत्रों का कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 11.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक ऐतिहासिक रिज पर स्थित आशियाना के समीप एम्फी थियेटर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चम्बा के सुप्रसिद्ध खंजरी मुसादा का एम्फी थियेटर में प्रातः 11.00 बजे से 12.00 बजे तक आनन्द उठाया जा सकेगा। 12.00 बजे से दिन में 02.00 बजे तक टमक वादन प्रस्तुत किया जाएगा। दिन में 02.00 बजे से 03.00 बजे तक शहनाई वादन तथा 03.00 बजे से 04.00 बजे तक बांसुरी वादन प्रस्तुत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 04 जून को पर्यटन विभाग द्वारा 11.00 से 05.30 बजे तक शिमला के विभिन्न संग्रहालयों तक धरोहर सैर आयोजित की जाएगी। इसी दिन दोपहर 02.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक रानी झांसी पार्क में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य के साथ रस्साकशी का आयोजन किया जाएगा। गेयटी थियेटर में सांय 04.00 बजे से गजल एवं पहाड़ी कवाली का आनन्द उठाया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि टाउन हाल के सामने दिन में 11.00 बजे से 01.00 बजे तक लोग हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर ठोडा नृत्य का आनन्द उठा सकेंगे। इसी समय अवधि में रिज मैदान पर स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

अमित कश्यप ने कहा कि टाउन हाल के सामने सांय 03.00 बजे से बजंतरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। दौलत सिंह पार्क में दिन में 02.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक व्यंजन उत्सव एवं शैफ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *