प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के चुनाव जल्द

शिमला: प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नेता प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। महासंघ की 12 जिलों की कमेटियां पहले ही गठित हो चुकी हैं। प्रदेश कमेटी के चुनाव कराने के लिए कार्यकारिणी की बैठक जून के पहले हफ्ते में बुलाई जानी हैं। महासंघ से प्रदेश के करीब पौने दो लाख कर्मचारी सीधे जुड़े हुए हैं। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के तीन साल बाद चुनाव कराने अनिवार्य हैं। महासंघ के प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव साल 2015 के बाद से नहीं हुए हैं। महासंघ से जुड़े नेताओं का कहना है कि तीन साल की अवधि के बाद अध्यक्ष और महासचिव को चुनाव कराने से पहले जनरल हाउस बुलाना अनिवार्य है। इसमें महासंघ के तीन साल के कार्यकाल का लेखाजोखा भी सदस्यों के समक्ष रखना पड़ता है।

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक जून के पहले हफ्ते में बुलाई जा रही है। इसमें प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव की तारीख तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जिला कमेटियां पहले ही गठित की जा चुकी हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *