शिमला: यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए कार्य योजना तैयार : डीसी शिमला

अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव: 4 से 6 जून तक कई खेल प्रतियोगिताएं

अंबिका/शिमला: अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव में 04 जून से 06 जून, 2019 तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त शिमला एवं अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश्वर गोयल ने दी।

राजेश्वर गोयल ने कहा कि ग्रीष्मोत्सव के दौरान 04 से 06 जून तक वाॅलीबाल, बैडमिन्टन, जूडो, कराटे, टेबल टेनिस व ताईक्वांडो प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। यह सभी खेल प्रतियोगिताएं इन्दिरा गांधी राज्य खेल परिसर, शिमला में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

समिति के अध्यक्ष ने कहा कि इन खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को 03 जून, 2019 सांय 05.00 बजे तक इन्दिरा गांधी राज्य खेल परिसर, शिमला में अपना पंजीकरण करवाना होगा। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी बलीराम शर्मा से उनके मोबाईल नम्बर 94180-30012 से प्राप्त की जा सकती है।

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी बलीराम शर्मा ने इस सम्बन्ध में कहा कि वाॅलीबाल के विषय में वाॅलीबाल प्रशिक्षक रविन्द्रा बांशटू से मोबाईल नम्बर 94183-55511, बैडमिन्टन के विषय में बैडमिन्टन प्रशिक्षक सन्नी पापटा से मोबाईल नम्बर 94595-40140, जूडो के विषय में जूडो प्रशिक्षक उत्तम डाड से मोबाईल नम्बर 94184-85260, कराटे के विषय में कराटे प्रशिक्षक अजय ठाकुर से मोबाईल नम्बर 91290-60009, टेबल टेनिस के विषय में टेबन टेनिस प्रशिक्षक मून चैधरी से मोबाईल नम्बर 78319-74497 तथा ताईक्वांडो के विषय में ताईक्वांडो प्रशिक्षक अश्वनी कुमार से मोबाईल नम्बर 94182-31170 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि इन खेलों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *