केलांग डिपो से रोहतांग दर्रा होकर लाहौल-कुल्लू के बीच बस सेवा शुरू

लाहौल-स्पीति: हिमाचल पथ परिवहन निगम के केलांग डिपो ने रोहतांग दर्रा होकर लाहौल-कुल्लू के बीच बस सेवा शुरू कर दी है। बुधवार को उपायुक्त लाहौल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने केलांग बस अड्डे से सुबह नौ बजे हरी झंडी दिखाकर बस को कुल्लू के लिए रवाना किया। रोहतांग खुलने के तीन दिन बाद बस संचालन शुरू हो गया है। अब देश-विदेश के पर्यटक भी निगम की बसों से बर्फ से लदी वादियों के बीच से रोहतांग दर्रा के मनमोहक नजारे को देख सकेंगे। शुरुआती दौर में कुछ दिन के लिए निगम प्रबंधन ने लाहौल-कुल्लू के बीच चार बसें चलाने का निर्णय लिया है। निगम के अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन बाद देश के विभिन्न रूटों पर चलने वाली सभी बस सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। इन दिनों काफी संख्या में प्रवासी मजदूर भी घाटी में पहुंच रहे हैं, उन्हें भी बस सेवा का लाभ मिलेगा। एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि फिलहाल लाहौल-कुल्लू के बीच दो-दो बसों का संचालन किया गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *