इग्नू में प्रवेश  की अंतिम तिथि 15 नवम्बर तक बढ़ी

हिमाचल: बीएड परीक्षा के ऑनलाइन फार्म में सुधार के लिए 23 मई तक करें आवेदन

शिमला : विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग और धर्मशाला स्थित बीएड संस्थान के साथ ही संबद्ध बीएड कॉलेजों में नए  शैक्षणिक सत्र 2019-20 में बीए में प्रवेश के लिए मंगलवार को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 22 मई तक आवेदन कर चुके छात्र भरे जा चुके ऑनलाइन फार्म में सुधार कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी इस समय अवधि में अपनी श्रेणी कैटेगरी और परीक्षा केंद्र बदलना चाहेंगे, वे 100 रुपये की फीस के साथ ऐसा कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी विवि की प्रवेश परीक्षा शाखा के टेलीफोन नंबर पर उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए अभ्यर्थी इन दो टेलीफोन नंबर 0177-2830891,0177-2833588 पर कार्य दिवस पर सुबह दस से पांच बजे के बीच संपर्क कर सकते है। फीस विवि के वित्त अधिकारी के नाम से बनाए गए बैंक ड्राफ्ट या आईपीओ के माध्यम से जमा की जा सकेगी। ऐसे अभ्यर्थी उप कुलसचिव प्रवेश परीक्षा शाखा में 23 मई तक आवेदन कर सकते हैं। एक जून को विश्वविद्यालय बीएड की प्रवेश परीक्षा करवाएगा। सुबह के सत्र में प्रदेश भर में स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों में यह करवाई जाएगी। 25 मई तक ऑनलाइन एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे। इसे छात्र डाउनलोड कर सकेंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *