भाजपा: दिग्गज नेताओं ने परिवार सहित किया मतदान, लोगों से की बढ़चढ़कर मतदान करने की अपील

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। सीएम की दोनों बेटियों चंद्रिका ठाकुर और प्रियंका ठाकुर ने भी इसी पोलिंग बूथ पर मतदान किया। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मतदान हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। आज हमने सिराज के पोलिंग बूथ मुरहाग में परिवार सहित मतदान कर अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। मेरा प्रदेश के समस्त मतदाताओं से आग्रह है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर मतदान अवश्य करें। आपके कीमती मत से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बिलासपुर में और भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कांगड़ा में परिवार सहित मतदान किया। उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़कर मतदान करने की अपील की। अपील की वहीं हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और उनके पिता व पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने भी लाइन में लगकर मतदान किया। अपने पोलिंग बूथ में प्रो.धूमल ने लोगों से बढ़चढ़कर मतदान करने की अपील की।

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर मंडी जिला के सुंदरनगर में वोट डाला। विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल, उनकी पत्नी मधु बिंदल, पुत्रवधू उषा बिंदल, पुत्र डॉक्टर विवेक बिंदल ने लाइन में लगकर अपना वोट कास्ट किया। इस बीच, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी मंडी संसदीय क्षेत्र के बल्ह हलके के ङडौर बूथ पर मतदान करने पहुंचे। संसदीय सीट शिमला से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश कश्यप ने अपने परिवार सहित पच्छाद के गागल शिकोर बूथ पर अपना वोट डाला। इसके साथ ही शिमला संसदीय से मौजूदा सांसद विरेंद्र कश्यप ने भी अपना मतदान किया। हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री राजीव सैजल ने भी किया मतदान।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *